सितारों से सजी मुंबई का सामना मध्य प्रदेश से… कितने बजे खेला जाएगा फाइनल

shreyas with ajinkya 2024 12 854176238a0d56118290fb1fec6044f9 3x2 QSZcTI

Mumbai vs Madhya Pradesh Final Live Stream: मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल आज शाम बैंगलोर के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.यह मैच शाम 4:30 बजे से होगा. अजिंक्य रहाणे मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं. रहाणे ने सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी. फाइनल में मुंबई को रहाणे से उम्मीदें होंगी वहीं मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार भी जोरदार फॉर्म में हैं.