सिद्दीकी हत्याकांड : अदालत ने पांच आरोपियों को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

baba siddique murder case mumbai crime branch recovered two pistols 1728822373631 16 9 szTVS3

मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इससे पहले जांचकर्ताओं ने दलील दी कि उन्हें एक फरार आरोपी और अपराध में इस्तेमाल हथियारों के बारे में उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

पुलिस के अनुरोध पर अदालत ने फरार आरोपी शुभमन लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर, भगवत सिंह, अक्षदीप सिंह, सलमान वोहरा और सुमित वाघ को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। फिलहाल पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में थे।

पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों की सुनवाई कर रही अदालत से प्रवीण लोनकर की हिरासत देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि उसे प्रवीण के फरार भाई के ठिकाने का पता लगाना है और इसलिए उससे पूछताछ करने की जरूरत है।

पुलिस ने अदालत से कहा कि अन्य आरोपियों से हथियारों के स्रोत और आपूर्ति तथा 12 अक्टूबर को मुंबई में हुई हत्या से जुड़े वित्तीय पहलू के बारे में पूछताछ करनी है।

बचाव पक्ष के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने दलील दी कि उनके मुवक्किलों को हिरासत में लेने का कोई नया आधार नहीं है।

अग्रवाल ने लोनकर के लिए ‘पर्सिस’ (अदालत में प्रस्तुत किया जाने वाला एक दस्तावेज) भी दाखिल किया, जिसमें कहा गया कि वह मकोका के तहत इकबालिया बयान देने को तैयार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मकोका के तहत पुलिस के समक्ष दिए गए इकबालिया बयान अदालत में सबूत के रूप में स्वीकार्य होते हैं।

मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों के साथ 21 अन्य लोगों पर मकोका के कड़े प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

सिद्दीकी (66) की हत्या की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा ने अब तक कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम सहित 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) इलाके में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।