ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वनडे के अंदाज में धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन की बेजोड़ पारी खेलकर टीम को 150 से ज्यादा की बढ़त दिलाई. हेड को जब सिराज ने क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद भारतीय पेसर और हेड के बीच आंखों आंखों में ही तकरार नहीं हुआ बल्कि सिराज ने लोकल बॉय को बाहर जाने का इशारा किया. सिराज को इस दौरान हूटिंग का सामना करना पड़ा. मैच के बाद हेड ने बताया कि उन्होंने पहले सिराज को क्या कहा.