सिराज की हुई हूटिंग… भारतीय पेसर के गुस्से पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

head vs siraj 2024 12 8b40d0456d8e739b47ad60d5c41ae3d4 3x2 kMO9hY

ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वनडे के अंदाज में धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन की बेजोड़ पारी खेलकर टीम को 150 से ज्यादा की बढ़त दिलाई. हेड को जब सिराज ने क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद भारतीय पेसर और हेड के बीच आंखों आंखों में ही तकरार नहीं हुआ बल्कि सिराज ने लोकल बॉय को बाहर जाने का इशारा किया. सिराज को इस दौरान हूटिंग का सामना करना पड़ा. मैच के बाद हेड ने बताया कि उन्होंने पहले सिराज को क्या कहा.