सिराज के टीम में बने रहने का राज आपके होश उड़ा देगा

sirajbowl 2024 12 9f76fa75129b9fdce6c6060ce24b58ca 3x2

एक तरफ जहां बुमराह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है और विरोधी पर दबाव बना रहे है वहीं दूसरी छोर से लगातर हल्की गेंदबाजी हो रही है जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले एडीलेड में बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर ब्रिसबेन में बुमराह के 6 विकेट लेने के बावजूद मेजबान टीम 445 रन बनाने में कामयाब हो गई. साफ है टीम के दूसरे सीनियर गेंदबाज मोहम्मद सिराज न्हायत ही साधारण गेंदबाजी कर रहे है. सिराज 21 पारियों में सिर्फ 22 विकेट ले पाए है .