सिर चढ़कर बोल रहा भारत-ऑस्ट्र्रेलिया टेस्ट सीरीज का जादू

ind v aus 2024 11 de644079f4b6d902dde45da2c69c1bca 3x2 yaGmbe

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. पर्थ में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक ऑप्टस स्टेडियम में पहुंचे. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहले टेस्ट के दो दिन का खेल अभी खत्म हुआ है. इस दौरान कुल 63,670 दर्शकों ने स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया.