सीधा क्यों नहीं कह रहे कि रोहित को बाहर किया गया… दिग्गज का फूटा गुस्सा

rohit sharma 6 2025 01 c718dfeb12a4a632fc16bc597e50bd40 3x2 crfZYE

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर का कहना है कि रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया गया है. टेलर को जसप्रीत बुमराह का ‘आराम’ देने वाला बयान मुद्दे से भटकाने वाला लगा. टेलर ने कहा कि खराब फॉर्म की वजह से रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर किया गया है. टॉस के समय बुमराह ने कहा कि रोहित ने खुद इस टेस्ट से हटने का फैसला लिया और उन्हें आराम दिया गया है. टेलर ने कहा कि सीधे तौर पर ये क्यों नहीं कहा जा रहा कि खराब फॉर्म के कारण उसे बाहर किया गया.