सीनियर्स ने किया होटल में आराम,जूनियर्स ने किया मैदान पर काम

rajotc 2024 12 ec2454ad159a89f7b60e9aaadd2eb00b 3x2 D1NWQp

एडीलेड.तीसरे टेस्ट के ठीक पहले के प्रैक्टिस सेशन में आज टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आराम किया. तेज गेंदबाज बुमराह, सिराज, हर्षित राणा समेत विराट, रोहित, अश्विन और के एल राहुल ने भी होटल में रहना पसंद किया. टीम के सभी जूनियर खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए. टीम के सभी बल्लेबाजों के साथ आज रवींद्र जाडेजा ने भी नेट्स पर जमकर हाथ आजमाया.