1 फरवरी को वित्तमंत्री के ऐलान के बाद अब अगर किसी सीनियर सिटीजन को बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने डिपॉजिट पर एक वित्त वर्ष में एक लाख रुपये तक का इंटरेस्ट मिलता है तो बैंक या पोस्ट ऑफिस उस पर टीडीएस नहीं काटेगा। पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस 50,000 रुपये से ज्यादा इंटरेस्ट इनकम पर 10 फीसदी टैक्स काट लेता था
सीनियर सिटीजंस को बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने TDS से छूट की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख की
![सीनियर सिटीजंस को बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने TDS से छूट की लिमिट बढ़ाकर 1 लाख की 1 senior citizens IpyfBN](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/senior-citizens-IpyfBN.jpeg)