सीरिया: असद शासनकाल में व्यवस्थागत ढंग से यातनाएँ व अमानवीय बर्ताव, ‘मानवता के विरुद्ध अपराध’

image560x340cropped poJnVK

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र जाँच आयोग की एक नई रिपोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के शासनकाल में असहमति के स्वरों को दबाने के लिए लोगों को मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने, बन्दियों को यातना देने और जबरन गुमशुदगी के मामलों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई है. आयोग के अनुसार इनमें से अनेक मामलों को युद्ध अपराध व मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में रखा जा सकता है.