संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सीरिया में कई ठिकानों पर इसराइली सैन्य बलों द्वारा किए गए सैकड़ों हवाई हमलों पर चिन्ता जताई है. सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद ये हमले किए गए हैं. यूएन प्रमुख ने सीरिया-इसराइल के सीमा क्षेत्र में स्थित गोलान में इसराइली सैनिकों द्वारा प्रवेश किए जाने के बाद उन्हें वहाँ से हटाए जाने का आग्रह किया है.
सीरिया: इसराइली सैन्य बलों के हवाई हमलों और गोलान में सुरक्षा हालात पर चिन्ता
![सीरिया: इसराइली सैन्य बलों के हवाई हमलों और गोलान में सुरक्षा हालात पर चिन्ता 1 image560x340cropped u4SHkd](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-u4SHkd.jpeg)