
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने चेतावनी दी है कि 14 वर्षों के गृहयुद्ध से पीड़ित सीरिया में आम नागरिक बेहद हताश व ज़रूरतमन्द हैं, उनके लिए अन्तरराष्ट्रीय समर्थन में कमी आ रही है, जबकि इस समय उन्हें हरसम्भव सहायता प्रदान किए जाने की आवश्यकता है. इसके मद्देनज़र, उन्होंने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आयोजित एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए देश की पुनर्बहाली के लिए निवेश की पुकार लगाई है.