यूएन के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने सीरिया में तेज़ी से बदले घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कहा है कि पिछले 14 वर्षों के गृहयुद्ध के स्याह अध्याय ने गहरे घाव छोड़े हैं, मगर मौजूदा क्षण ऐतिहासिक है और देश में शान्ति स्थापना और आपसी मेलमिलाप को बढ़ावा देने का है. उन्होंने राजधानी दमिश्क पर विद्रोही लड़ाकों का नियंत्रण स्थापित होने और राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने की ख़बरों के बीच जारी अपने वक्तव्य में यह बात कही है.