सीरिया: एक ‘स्याह’ अध्याय के बाद, शान्ति व आपसी मेलमिलाप की उम्मीद

image560x340cropped 2vRcaY

यूएन के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने सीरिया में तेज़ी से बदले घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कहा है कि पिछले 14 वर्षों के गृहयुद्ध के स्याह अध्याय ने गहरे घाव छोड़े हैं, मगर मौजूदा क्षण ऐतिहासिक है और देश में शान्ति स्थापना और आपसी मेलमिलाप को बढ़ावा देने का है. उन्होंने राजधानी दमिश्क पर विद्रोही लड़ाकों का नियंत्रण स्थापित होने और राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने की ख़बरों के बीच जारी अपने वक्तव्य में यह बात कही है.