सीरिया: ‘तानाशाही’ के पतन के बाद, सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा का आग्रह

image560x340cropped Y7HiG4

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि सीरिया में पिछले 14 वर्ष से जारी बर्बर युद्ध और लम्बे तानाशाही शासन के पतन के बाद, आम नागरिकों के पास एक स्थिरता भरे व शान्तिपूर्ण भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर है. उन्होंने इस सम्वेदनशील क्षण में बिना किसी भेदभाव के सभी सीरियाई नागरिकों के अधिकारों की रक्षा किए जाने की पुकार दोहराई है.