सीरिया: मानवाधिकार उल्लंघन मामलों की जवाबदेही तय किए जाने पर ज़ोर

image560x340cropped rDyuEP

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा है कि सीरिया में राजनैतिक बदलाव की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करना होगा कि मानवाधिकार हनन मामलों के दोषियों की जवाबदेही तय की जाए. उन्होंने कहा कि क़रीब 14 वर्षों से जारी हिंसक टकराव और दमनकारी शासन के पतन के बाद, सीरिया की जनता बहुत उम्मीदों के साथ सड़कों पर उतरी है, मगर भविष्य के प्रति अनिश्चितता के कारण बेचैनी भी है.