सीरिया के लिए यूएन के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने असद शासन के पतन के बाद, देश में राजनैतिक बदलाव को समर्थन देने के लिए उभर रहे अन्तरराष्ट्रीय रुख़ को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि संक्रमणकालीन न्याय एक अहम मुद्दा है और सीरियाई समाज में न्याय, जवाबदेही व मुआवज़े की पुकार को समर्थन दिया जाना होगा.
सीरिया: राजनैतिक बदलाव प्रक्रिया के लिए मज़बूत अन्तरराष्ट्रीय समर्थन – यूएन दूत
![सीरिया: राजनैतिक बदलाव प्रक्रिया के लिए मज़बूत अन्तरराष्ट्रीय समर्थन - यूएन दूत 1 image560x340cropped f5Ri95](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/image560x340cropped-f5Ri95.jpeg)