सीरिया: विभिन्न धड़ों के साथ यूएन दूत की वार्ता सम्पन्न, लोकतांत्रिक भविष्य की उम्मीद

image560x340cropped 2z6Aw1

सीरिया के लिए यूएन के विशेष दूत ने राजधानी दमिश्क में विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ अपनी बातचीत समाप्त करने के बाद भरोसा जताया है कि असद शासन के पतन के बाद, देश को शान्तिपूर्ण व लोकतांत्रिक दिशा में आगे बढ़ाया जा सकेगा. हालांकि, उन्होंने माना है कि कई वर्षों से गृहयुद्ध की विभीषिका में झुलस रहे देश के समक्ष विशाल चुनौतियाँ मौजूद हैं.