सीरिया: विशाल अवसरों व चुनौतियों के बीच, सुरक्षा परिषद से तीन अहम सहायता अपील

image560x340cropped Pi8AOK

सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन होने के बाद देश के समक्ष उपजी विशाल चुनौतियों व आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए बुधवार को सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक हुई है. यूएन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सदस्य देशों को बताया है कि लम्बे समय से गृहयुद्ध में झुलस रहे देश के समक्ष विशाल अवसरों के साथ ख़तरे भी मौजूद हैं.