
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने कहा है कि सीरिया में हाल के दिनों में हुई मुख्यत: अलावाइट समुदाय के विरुद्ध हिंसा को अंजाम दिया गया और पूरे परिवारों को बिना सुनवाई के ही जान से मार दिए जाने की जानकारी मिली है. यूएन कार्यालय ने ज़ोर देकर कहा है कि दोषियों की जवाबदेही तय की जानी होगी और परिवारों को सच जानने व न्याय पाने का अधिकार है.