सीरिया संकट: शान्तिपूर्ण सत्ता हस्तान्तरण बहुत ज़रूरी, विशेष दूत

image560x340cropped IJ4aDE

सीरियाई लोगों को शान्तिपूर्ण और लोकतांत्रिक भविष्य बनाने में मदद करने के काम की ज़िम्मेदारी निभा रहे संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष वार्ताकार गेयर पैडरसन ने ज़ोर देकर कहा है कि किसी देश में हाल में तेज़ी से बदले घटनाक्रम के बीच, किसी भी सम्भावना को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.