सीरिया: समर्थन कार्यों में देरी हुई तो बिखर सकती है व्यवस्था, IOM

image560x340cropped XyVH8c

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) की मुखिया एमी पोप ने ज़ोर देकर कहा है कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद  सत्ता पतन के बाद, यह देश अपने उन लाखों नागरिकों को वापस लेने की स्थिति में नहीं है जो गृहयुद्ध के कारण देश छोड़कर अन्यत्र चले गए थे. उन्होंने युद्ध से तबाह इस देश पर लगे प्रतिबन्धों को ख़त्म करने के लिए तत्काल फिर से विचार किए जाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया है.