
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद में सदस्य देशों को तटीय इलाक़ों में हुई हिंसक घटनाओं और वहाँ उसके बाद उपजी स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि नाज़ुक हालात में स्थाई शान्ति की ओर बढ़ने की कोशिशों में जुटे सीरिया के लिए हिंसा से नई चुनौतियाँ उत्पन्न हुई हैं, और देश में फिर से अस्थिरता, हिंसक टकराव को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.