सुनार को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

up son of former rajya sabha mp arrested for defrauding property dealer 1722077959048 16 9

जिले में एक सुनार को घर में बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

तांगा चौक निवासी सुनार प्रतीक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 19 अगस्त को मनोज नामक एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह सोना व चांदी में 70 लाख रुपये का निवेश करना चाहता है और गत 27 अगस्त को मनोज ने इस सिलसिले में उसे मुंढाल गांव बुलाया।

शिकायत के मुताबिक, जब वह मनोज के घर पहुंचा तो वहां सुमित तथा विकास नाम के दो अन्य लोग भी मौजूद थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने चाकू के बल पर पीड़ित से उसके जानकार को फोन करवाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रकम लेकर रोहतक आने को कहा।

उन्होंने बताया कि रात में प्रतीक किसी तरह वह उनकी चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हो गया और एक गाड़ी में लिफ्ट लेकर घर पहुंच गया।

शहर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि पुलिस ने प्रतीक की शिकायत पर मनोज, विकास और सुमित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को नया बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है।