सुरक्षा परिषद: सीरिया में लोकतंत्र के लिए, सभी को एक साथ लेकर चलने का आग्रह

image560x340cropped WjijjO

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने देश में कार्यवाहक प्रशासन से आग्रह किया है कि लोकतांत्रिक शासन की ओर क़दम बढ़ाने की प्रक्रिया को समावेशी बनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बुधवार को सुरक्षा परिषद में सदस्य देशों को सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि पारदर्शिता, क़ानून का राज, निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित किया जाना मुख्य चिन्ताएँ हैं.

प्रातिक्रिया दे