सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज का एनकाउंटर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

sultanpur encounter 1727091511198 16 9 YpYoZI

Sultanpur Encounter: उन्नाव पुलिस ने सुल्तानपुर लूटकांड के मुख्य आरोपी अनुज प्रताप सिंह का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजन अनुज का शव लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस से अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।

आरोपी अनुज प्रताप सिंह सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती का मुख्य आरोपी था, जिसे लखनऊ STF ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम और अनुज के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोली लगी और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी का एनकाउंटर

यह मुठभेड़ सुल्तानपुर लूटकांड से जुड़ी थी जहां अनुज प्रताप सिंह और उसके गिरोह ने एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डाका डाला था। इस घटना से पहले एसटीएफ ने मंगेश यादव नामक एक अन्य आरोपी को भी एनकाउंटर में मार गिराया था।

पुलिस ने इस लूटकांड के अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 2 किलो से ज्यादा के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या है और सरकार इन घटनाओं के जरिए डर का माहौल बना रही है। इस बीच, एसटीएफ की टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

उन्नाव में एनकाउंटर की कहानी का सार बताया जा रहा है कि पुलिस ने अचलगंज थाना इलाके में आज सुबह तड़के अमेठी के जनापुर गांव निवासी अनुज और उसके साथी को घेर लिया था। जब पुलिस ने बदमाश अनुज और उसके साथी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यूपी STF की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई, जिस दौरान बदमाश अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अनुज को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही थी और इसी बीच अनुज का साथी चकमा देकर भाग निकला।

अनुज ने STF के सिपाही पर की थी फायरिंग 

एनकाउंटर की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली वहां भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत बदमाश अनुज प्रताप सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश अनुज प्रताप सिंह अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था। आरोप है कि अनुज सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स शॉप पर हुए लूटकांड में शामिल था और तभी से पुलिस को अनुज की तलाश थी।

उन्नाव के एसपी दीपक भूकर बताते हैं कि अनुज प्रताप सिंह ने STF के सिपाही पर फायरिंग की थी। गोली हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी, जिससे हेड कांस्टेबल रवि वर्मा बाल बाल बचा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मौके से दो पिस्टल, 7 खोखे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एक बैग भी मिला, जिसमें चांदी के जेवरात थे।

सुल्तानपुर लूटकांड में पहले भी दो एनकाउंटर हुए

ये घटना डकैती के एक अन्य संदिग्ध मंगेश यादव की मौत के बाद हुई है, जो सुल्तानपुर ज्वेलर्स डकैती मामले में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुल्तानपुर डकैती मामले में कथित भूमिका के लिए अजय यादव नामक एक वांछित व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भारत ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना में अजय यादव उर्फ डीएम वांछित था। ऑपरेशन के दौरान सुल्तानपुर पुलिस को आरोपी पर गोली चलानी पड़ी, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी पर बिट्टू का तीखा हमला, ‘सिखों को भड़काने की कोशिश, खुद पगड़ी पहनकर जाते हैं गुरुद्वारे’

यह भी पढ़ें:  अनुज प्रताप ने STF पर झोंका था फायर, फिर… उन्नाव एनकाउंटर की कहान