सूडान: अकाल के हालात के बीच, $6 अरब की सहायता राशि की अपील

image560x340cropped aniEde

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी ने कहा है कि युद्धग्रस्त सूडान में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को, जीवित रहने के लिए भरपेट भोजन मयस्सर नहीं है, अकाल “अपना दायरा बढ़ा रहा है” और यौन हिंसा व्याप्त है. ऐसे हालात में संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध से तबाह सूडान और उससे परे, मानवीय आपदा को टालने के लिए, 6 अरब डॉलर की सहायता राशि जुटाने की अपील जारी की है.

प्रातिक्रिया दे