सूडान: अल फ़शर में हिंसा पर चिन्ता, बच्चों की रक्षा किए जाने का आग्रह
October 7, 2024
संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) ने सूडान के नॉर्थ दारफ़ूर प्रान्त में अल फ़शर शहर की घेराबन्दी किए जाने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है. परस्पर विरोधी सैन्य बलों के बीच जारी झड़पों के बीच यहाँ हज़ारों आम नागरिकों के लिए जोखिम है.