संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कर्मियों ने चेतावनी दी कि सूडान के उत्तरी दारफ़ूर में स्थित ज़मज़म विस्थापन शिविर में, आने वाले सप्ताहों में, भूख के कारण हज़ारों परिवार मौत के शिकार हो सकते हैं.
सूडान के ज़मज़म शिविर में पहले से ही बच्चों की मौतें: WFP
