
सूडान में बर्बर गृहयुद्ध को दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, मगर हज़ारों लोग अब भी अपनी जान बचाने के लिए चाड समेत अन्य पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं. शरणार्थी मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNHCR) के प्रमुख फ़िलिपो ग्रैंडी ने बुधवार को परस्पर विरोधी सैन्य बलों के बीच जारी हिंसक टकराव को बेतुका क़रार देते हुए इन समुदायों को समर्थन देने की अपील की है.