सूडान में विध्वंसक युद्ध के जारी रहने और त्रासदीपूर्ण भुखमरी संकट का कोई अन्त नज़र नहीं आने के हालात में, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और सदस्य देशों ने, बुधवार को यूएन मुख्यालय में एक विशेष बैठक की है, जिसमें देश के लोगों की सुरक्षा की ख़ातिर तुरन्त कार्रवाई किए जाने की पुकार दोहराई गई है.
सूडान संकट: युद्ध का अन्त करने के लिए, ठोस व तत्काल कार्रवाई की पुकार
![सूडान संकट: युद्ध का अन्त करने के लिए, ठोस व तत्काल कार्रवाई की पुकार 1 image560x340cropped rXpN19](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-rXpN19.jpeg)