दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर आग उगलता है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार दो टी 20 सीरीज जीत चुका है,मिस्टर 360 की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को रौंदा था. अब सूर्या के अंडर टीम इंडिया सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मगर सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होंगी जिनका टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.