सूर्यकुमार से सहमा साउथ अफ्रीका, डरबन में मिस्टर 360 का डर

SKY 2024 11 665b7dd314a6ea5886e09d601602f4cb 3x2 udaX1R

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर आग उगलता है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार दो टी 20 सीरीज जीत चुका है,मिस्टर 360 की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को रौंदा था. अब सूर्या के अंडर टीम इंडिया सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मगर सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होंगी जिनका टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.