सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर 15 साल पहले भारत के लिए पहला टी -20 शतक आईपीएल के मैच के दौरान आया था. साल 2018 में इसी मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हार गई थी. सेंचुरियन ता मैदान अपने आकार और व्यवहार के लिए पूरे दुनिया में लोकप्रिय है.
सेंचुरियन का सच जानकर मैदान छोड़कर भाग जाओगे
![सेंचुरियन का सच जानकर मैदान छोड़कर भाग जाओगे 1 ground 2024 11 016fda413f846067510b00a56b6b6ace 3x2 RE9tsc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ground-2024-11-016fda413f846067510b00a56b6b6ace-3x2-RE9tsc.jpeg)