बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए ऐतिहासिक शतक जमाकर नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है. मुश्किल में घिरी टीम इंडिया के लिए इस 21 साल के युवा ने जैसी पारी खेली उसकी तारीफ करते तमाम दिग्गज नहीं थक रहे हैं.
सेंचुरी से चमकी नीतीश रेड्डी की किस्मत, ’वेल डन यंगस्टर, सो प्राउड ऑफ यू’
![सेंचुरी से चमकी नीतीश रेड्डी की किस्मत, ’वेल डन यंगस्टर, सो प्राउड ऑफ यू’ 1 InShot 20241228 133123751 2024 12 2a45c93445df3e7918a3410c5a632c1d 3x2 Im1n9F](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/InShot_20241228_133123751-2024-12-2a45c93445df3e7918a3410c5a632c1d-3x2-Im1n9F.jpeg)