Share Market Today: शेयर बाजार में आज 4 नवंबर मंदी का माहौल छाया रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1.5% तक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 4.10 लाख करोड़ का घाटा हुआ। सभी सेक्टोरल भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, यूटिलिटी और पावर शेयरों में देखने को मिली
सेंसेक्स-निफ्टी में 1% की गिरावट, निवेशकों के ₹4.10 लाख करोड़ डूबे, US राष्ट्रपति चुनाव से पहले शेयर बाजार लाल
![सेंसेक्स-निफ्टी में 1% की गिरावट, निवेशकों के ₹4.10 लाख करोड़ डूबे, US राष्ट्रपति चुनाव से पहले शेयर बाजार लाल 1 marketfall2 9BdTY5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/marketfall2-9BdTY5.jpeg)