सेबी के नए नियमों ने तोड़ दी Bank Nifty-Bankex की कमर, निफ्टी और सेंसेक्स की तरफ शिफ्ट हुए ट्रेडर्स

market bull bear 2 3 0EnbJM

Big Shock to F&O Segment: वर्ष 2016 में बैंक निफ्टी का वीकली इंडेक्स शुरू हुआ था लेकिन पिछले हफ्ते इनकी विदाई हो गई। सेबी ने छह अहम नियम लागू किए जिसके चलते एफएंडओ सेगमेंट को झटका लगा। सेबी के नए सिस्टम में एक एक्सचेंज, एक वीकली कॉन्ट्रैक्ट का सिस्टम लागू हुआ। इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रैक्ट साइज को तीन गुना बढ़ाकर 15 लाख रुपये, मार्जिन में बढ़ोतरी, अग्रिम प्रीमियम सेलेक्ट करना, इंट्राडे पोजीशन लिमिट पर निगरानी, और एक्सपायरी डेज पर पर कैलेंडर स्प्रेड ट्रीटमेंट भी थे