
शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रहा है, जहां औपचारिक लिस्टिंग से पहले भी निवेशकों को संबंधित कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग की इजाजत मिल सके। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने 21 जनवरी को एक कार्यक्रम के मौके पर यह जानकारी दी। बुच ने कहा, ‘शेयरों का आवंटन होने से लेकर शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होने तक तीन दिनों की अवधि के दौरान बड़े पैमाने पर अनौपचारिक ट्रेडिंग होती है। अगर निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर ही इस तरह का मौका क्यों नहीं दिया जाए।’