सरकार ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच को जांच में बरी कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बुच के खिलाफ जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं बताया गया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगी। उनका कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म होगा। सेबी चीफ के खिलाफ फाइनेंशियल गड़बड़ियों और हितों के टकराव को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद जांच शुरू की गई थीॉ
सेबी चीफ माधबी पुरी को सरकार ने दी क्लीन चिट, जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला
![सेबी चीफ माधबी पुरी को सरकार ने दी क्लीन चिट, जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला 1 madhabipuribuch EcYHtO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/madhabipuribuch-EcYHtO.jpeg)