सेबी ने कल्पतरु और यूनिमेक एरोस्पेस के IPO दस्तावेजों को मंजूरी दी, जानें कब लॉन्च होंगे इश्यू?

ipo17 7FY0uG

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कल्पतरु और यूनिमेक के IPO प्लान को मंजूरी दे दी है, जबकि 4,000 करोड़ रुपये के जेएसडब्ल्यू सीमेंट के इश्यू के ड्राफ्ट पेपर को लेकर ऑब्जर्वेशन जारी करने का काम अटक गया है। रेगुलेटर ने यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के शुरुआती दस्तावेजों के लिए 21 नवंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि कल्पतरु के लिए यह लेटर 22 नवंबर को जारी किया गया