सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानें कब किसके साथ होगी भिड़ंत

INDIA A 2024 10 66e7e1ee06df762911c8785df94ac32d 3x2

Emerging Teams Asia Cup: इमर्जिंग टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में चार टीमों ने अपनी जगह बना ली है. ग्रुप ए से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान की टीम अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं. भारत ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट कटाया.