जहां विपक्ष एक भारतीय उद्योगपति को लेकर संसद में केंद्र सरकार को घेरने में लगा है, वहीं देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अब कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक से जुड़े गड़े-मुर्दे उखाड़ने में लगी है। विदेशी फंडिंग मामले में संसद के बाहर प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने 15 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर एक ग्राफिक (तस्वीर) जारी किया, जिसकी मदद से राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी का कहना है कि इस घटना के कारण भारत की संप्रभुता कमजोर हुई