सोहना-ताउरू रोड के पास कार खाई में गिरी, अधिवक्ता की मौत

accident 1682352010 169690672876816 9 TfGL41

हरियाणा के सोहना-ताउरू मार्ग के समीप मंगलवार को एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पंकज के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, एक शादी समारोह से लौटते समय एक मोड़ पर पंकज का कार पर से नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सोहना सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक अजयवीर भड़ाना ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने बताया कि अधिवक्ता की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद अधिवक्ता का शव, परिजनों को सौंप दिया गया है।