स्टील पर 25% तक इंपोर्ट ड्यूटी संभव, चीन से होने वाली डंपिंग पर लगेगी लगाम!

steel

इंडस्ट्री और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत स्टील के आयात पर 25 फीसदी तक का “सुरक्षा शुल्क” या अस्थायी कर लगा सकता है, ताकि चीन से सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके। मंगलवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला