स्टीव स्मिथ का महारिकॉर्ड… इस मामले में सचिन को छोड़ दिया पीछे

steve smith 2025 01 6b2cce309bb67ca956583791f80a8493 3x2 uO6OpA

स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक रन दौड़ते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट में रनों की संख्या दस हजार पर पहुंचाई. गॉल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

प्रातिक्रिया दे