स्टॉक स्प्लिट से लेकर बोनस इश्यू तक, इस हफ्ते इन 5 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन

stocks57 Id95mD

इस कारोबारी हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट से लेकर डिविडेंड जारी करने तक के एक्शन शामिल हैं। जिन शेयरों में ये एक्शन दिखेंगे उनमें विप्रो से लेकर स्ट्राइड्स फार्मा तक कई दिग्गज नाम शामिल हैं। हालांकि, बीएसई की सूची में शामिल कई कंपनियां ईएसएम (ESM) फ्रेमवर्क के तहत हैं और पीरियडिक कॉल ऑक्शन में ट्रेड कर रही हैं, इसलिए वे इस खबर का हिस्सा नहीं हैं