स्मिथ के सिराज ने भी लगाया मेलबर्न में शतक, रन बना कर नहीं लुटाकर

sirajday2 2024 12 a6706179e87c2cd3f25577c77eff3769 3x2 lolAyb

मेलबर्न के मैदान पर स्टीव स्मिथ का शतक जहां सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा वहीं एक भारतीय गेंदबाज सिराज के शतक का भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जमकर मजा लिया. दरअसल एडीलेड टेस्ट में हेड से बहस के बाद सिराज ऑस्ट्रेलियाई फैंस के निशाने पर रहते है और एक दबाव भी बनाकर रखते है. जिसके सामने सिराज लगातार फेल हो रहे है. अब मेलबर्न में सिराज ने 122 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं मिला.