स्मॉलकैप शेयरों ने मचाया धमाल, नवंबर के निचले स्तरों से 13% की रिकवरी

smallcap 4FcHVM

स्मॉलकैप में 18 नवंबर से रिकवरी आनी शुरू हुई है। आज इस इंडेक्स के 100 में से 15 शेयर 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। वहीं, 100 में से 48 शेयर 10-20 फीसदी तक ऊपर हैं। स्मॉलकैप इस अवधि में स्मॉलकैप रेलवे शेयर तो बुलेट की रफ्तार से भागे हैं