स्वास्थ्य और जलवायु की परस्पर जुड़ी चुनौतियों से निपटने की मुहिम

image560x340cropped dBwDZW

स्वास्थ्य क्षेत्र और जलवायु परिवर्तन का बहुत निकट सम्बन्ध है. मेडिकल कचरा बेहद जोखिम भरा तो होता ही है, साथ ही, प्रदूषण फैलाने में भी सक्षम होता है. ऐसे में, मेडिकल अपषिष्ट (कूड़ा) का उचित निपटान व कचरा प्रबन्धन बेहद आवश्यक हो जाता है. भूटान स्थित संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), अपने साझीदारों के साथ मिलकर, स्वास्थ्य और जलवायु से जुड़ी इन्ही चुनौतियों का समाधान करने के प्रयास कर रहा है.