Binnu Rani Met CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के छतरपुर में आने वाले छोटे से गांव पहाड़गांव की रहने वाली बुंदेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिन्नू रानी की चर्चा देशभर में हैं। 12 साल की बच्ची अपनी बुंदेली भाषा में ब्लॉग बनाने को लेकर खूब छाई रहती है। इस बीच वह सोमवार, 21 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने सीएम आवास पहुंचीं। बिन्नू रानी के बेबाक अंदाज और ब्लॉगिंग स्टाइल को देख सीएम मोहन भौचक्का रह गए।
दरअसल, बिन्नू रानी जिस समय सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचीं उस वक्त वह अफसरों की मीटिंग ले रहे थे। इसके बाद नन्ही इन्फ्लुएंसर मुख्यमंत्री के पास जाते ही अपनी ब्लॉगिंग शुरू कर देती है। बिन्नू रानी की बातें सुनकर सीएम मोहन समेत वहां मौजूद सभी अफसर ठहाके लगाने लगते हैं।
सीएम के साथ बिन्नू रानी ने बनाई वीडियो
वीडियो बनाते हुए बिन्नू रानी बुंदेली भाशा में कहती हैं,’ हैलो गाइज… आज मैं भोपाल में मुख्यमंत्री जी से मिलने आई हूं। उन्हें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। देखो तो कितने सारे लोग इनसे मिलने आए हैं।’
इसके बाद बिन्नू रानी सीएम हाउस की तारीफ करते हुए बताती है कि कितना बड़ा बंगला है। इसके पीछे बड़ा सा तालाब है जिसे देखकर वह दंग रह गई। बिन्नू रानी कहती हैं, ‘हे भगवान, कित्तो अच्छो बंगला बना है, इतनो बडौ तलाब बनौ है कि हम तौ पगला गए, सटपटा गए। जानें कित्ते मंजिल है इस बंगले में।’
‘राम-राम मुख्यमंत्री जी…’
इस पूरे वाक्या के दौरान सीएम मोहन यादव एक मुस्कान के साथ नन्ही बिन्नू रानी को सुन रहे होते हैं। फिर अचानक बिन्नू रानी सीएम मोहन से कहती है, राम-राम मुख्यमंत्री जी। इसके जवाब में हंसते हुए सीएम मोहन भी हाथ जोड़कर कहते हैं, राम-राम। फिर बिन्नू रानी बुंदेली में ही कहती हैं क्या हो रहा है। तो सीएम हंसते हुए कहते हैं आपको सुन रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद बाकी अफसर भी ठहाके लगाने लगते हैं। फिर बिन्नू रानी पूछती हैं कि हमें थोड़ा-बहुत देखा? तो सीएम कहते हैं कि आपको देखकर डर लग रहा है। फिर बिन्नू रानी पूछती हैं कि आपने मेरी वीडियो देखी है? इसके जवाब में सीएम मोहन कहते हैं कि अभी तक तो नहीं देखी है। आखिर में सीएम मोहन बिन्नू रानी को उनसे मिलने के लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही बिन्नू रानी के अनुरोध पर सभी से उनके चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करने की अपील भी करते दिखाई देते हैं।
नन्ही इन्फ्लुएंसर का बेबाक अंदाज वायरल
कुल मिलाकर बिन्नू रानी और सीएम मोहन यादव की इस मुलाकात की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री और अफसरों के बीच बच्ची के बेबाक अंदाज की भी खूब तारीफ हो रही है।
कौन हैं बिन्नू रानी?
जानकारी के मुताबिक, बिन्नू रानी बुंदेली भाषा में ही एक बुजुर्ग शख्स पर पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी। इसी दौरान उसकी मुंहबोली बहन ने चुपके से उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया। फिर क्या था बिन्नू रानी पर वीडियो बनाने का भूत सवार हो गया।
यह भी पढे़ं: ‘बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे जब…’, बीजेपी छोड़ JMM में क्यों शामिल हुईं लुईस मरांडी? बताई ये वजह