हम तो पिंक बॉल से खेलना अभी सीख रहे हैं… कोच ने गेंदबाजों का किया बचाव

indian bowlers 2024 12 02e7a615b792add94f01d482240b2785 3x2 VbETVF

भारतीय टीम डे नाइट टेस्ट में हार के करीब पहुंच गई है.पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे. टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अभी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करना सीख रहे हैं. गेंदबाजी कोच ने माना कि टीम इंडिया के गेंदबाजों को इस गेंद से सही लेंथ पर गेंदबाजी करने में परेशान हो रही है.