India Economic Summit: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024’ का आगाज हो गया है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने समिट के उद्घाटन भाषण में ‘विकसित भारत’ के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कहा कि हम सपने देखते नहीं, उसके लिए हर दिन मेहनत करते हैं। उस परिश्रम का नतीजा रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का कॉप्लैक्स है।
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि हम अब मिडिल पावर नहीं हैं, हम एक महान शक्ति हैं। भारत एक वैश्विक महाशक्ति बनेगा और अगर मीडिया नहीं होगा तो ये एक महाशक्ति नहीं बन पाएगा। हम भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने के लिए समर्पित हैं। मीडिया की अहमियत पर बात करते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ‘ये नींव है कि भारत के सुपर पावर ग्लोबल बनेगा और मीडिया नहीं होगा तो वो ग्लोबल सुपर पावर नहीं बन सकता है। रिपब्लिक में हम जो कुछ भी करते हैं, वो राष्ट्र की सेवा है। बहुत से लोग दावा कर सकते हैं कि वो न्यूज को सबसे पहले रखते हैं। लेकिन हम यहां जो कुछ भी करते हैं, वो राष्ट्र की सेवा है।’
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि रिपब्लिक टीवी नेटवर्क दुनिया में इस पैमाने का एकमात्र पत्रकार-स्वामित्व वाला समाचार संगठन है। हमें भावना, विचारधारा, स्वामित्व और वित्त में स्वतंत्र होना चाहिए। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क हमेशा देश में एकमात्र स्वतंत्र रूप से संचालित पत्रकार-स्वामित्व वाले संगठन के रूप में समय की कसौटी पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक के लिए समाचार का मतलब देश की सेवा है।
इंडिया इकोनॉमिक समिट में निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने ‘इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024’ का आयोजन किया है। ये कार्यक्रम ‘विकसित भारत- बुल्सआई’ (Viksit Bharat- Bullseye थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक 50 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य का पता लगाना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के इस शिखर सम्मेलन में कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी देश की कई प्रभावशाली हस्तियां जुड़ रही हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दर्शक रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के टीवी चैनल और इसके लाइव यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
- R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
- R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.com
- R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat
- X- https://x.com/Republic_Bharat
- Facebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/
- Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/
यह भी पढ़ें: 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा- बीवीआर सुब्रमण्यम