
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supplies Department) के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के किसानों की फसल खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राज्य के हर किसान की फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर शीघ्र खरीदा जाए।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ‘मेरे प्रदेश के किसी भी किसान को कोई समस्या न आए, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।’ इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इस सीजन में 17 प्रतिशत नमी तक की फसल की खरीद को भी मंजूरी दी, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
CM सैनी ने फोन पर बात कर लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधे फोन पर बात कर खरीद प्रक्रिया का फीडबैक भी लिया। राज्य सरकार का यह कदम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि हर किसान की मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।